fbpx
News

24 और 25 फरवरी को उत्तर प्रदेश पैरा स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होगी देवितीय जूनियर और सब जूनियर यूपी स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप

हापुड़।

स्थानीय जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में हापुड पैरा स्पोर्टस एसोसिएशन दिनाक 24 और 25 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश पैरा स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वावधान में देवितीय जूनियर और सब जूनियर यूपी स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन बड़े स्तर पर करने जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश पैरा स्पोट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष-कवींद्र चौधरी ने बताया कि द‌वितीय जूनियर और सब जूनियर यूपी स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 के इवेंटस का आयोजन जेएमएस ग्रुप के ग्राउंड में 24 फरवरी 2024 से प्रारम्भ किये जायेंगे साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यूपी में अभी तक 25 से 26 एसोसिएशन जिला स्तर पर बनी हुई हैं तथा सभी एसोसिएशन अपने-अपने जिलों से पैरा स्पोर्ट्स के छात्र छात्राओं को लेकर दिनांक 24 और 25 फरवरी को हापुड़ में आयोजित एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में प्रतिभाग कराने जेएमएस ग्रुप में पधारेंगे।

यूपी पैरा स्पोट्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ. विपिन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जूनियर और सब जूनियर दोनों की एथलेटिक प्रतियोगिता जेएमएस ग्रुप में आयोजित होगी जिसमें पैरा स्पोर्टस के बॉयज और गर्ल्स प्रतिभाग करेंगे, जिनकी आयु सीमा 14/03/2005 से 13/01/2010 तक प्रतिभाग करने के लिए निर्धारित की गयी

हापुड़ पैरा स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष व जेएमएस ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ० आयुष सिंघल ने बताया कि जो छात्र छात्राये एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में चयनित होंगे ऐसे छात्र छात्राये सीधे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने दिनांक 11-13 मार्च को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में जायेंगे, डॉ० सिंघल ने जानकारी दी कि हापुड़ जनपद में यह प्रथम कार्यक्रम होने जा रहा है जो कि हापुड़ जनपद के लिए के लिए बड़े ही गर्व का विषय है जिससे हापुड़ जनपद के छात्र छात्राओं को विशेष लाभ होगा।

जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के सचिव व् हापुड पैरा स्पोट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ० रोहन सिंघल ने बताया कि इस 2 दिवसीय प्रतियोगिता को जेएमएस ग्रुप स्पॉन्सर कर रहा है तथा इसकी पूर्ण तैयारी करने को संसथान अपना शत प्रतिशत योगदान दे रहा है।

डॉ० रोहन सिंघल ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पैरा छात्रों को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयासों का भी स्मरण किया और कहा कि हाल में ही वरिष्ठ पैरा स्पोर्टस एथलीटों को एक नकद राशि देते हुए लखनऊ में सम्मानित किया गया था। हम सभी माननीय मुख्य मंत्री जी के अथक प्रयासों को आगे ले जाने की पहल कर है हैं।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page