fbpx
News

जनपद में नौ चयनित शिक्षकों को डीएम,सीडीओ ने दिए नियुक्ति पत्र,सीएम ने किया सम्बोधन


हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही जनपद में डीएम अनुज सिंह ने नव चयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। वहीं जनपद स्तर पर सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के उपरान्त जनपद से चयनित 12 शिक्षकों में से उपस्थित 9 शिक्षकों को विधायक सदर विजय पाल आढ़ती, कॉपरेटिव संस्था के चैयरमेन योगेंद्र चौधरी एवं मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने नियुक्ति पत्र वितरित किये।
लखनऊ से प्रसारित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी शिक्षक आज यहां उपस्थित हैं, निश्चित रूप से वह उनके मेहनत और परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मेनहत और परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता, पारदर्शी एवं निष्पक्ष प्रक्रियाएं योग्य व्यक्तियों के चयन का आधार तैयार करती हैं। नवनियुक्त शिक्षक इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं।
उन्होंने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को समझें, इनके हाथों में कई बालकों का भविष्य है, ये जागरूक बनकर शासन की योजनाओं की जानकारी अपने विद्यार्थियों को प्रदान कर सकते हैं,
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक शिक्षक को जिज्ञासु होना चाहिए, तभी वह नई-नई बातें सीख कर अपने विद्यार्थियों को भी सिखा सकता है, उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों को संदेश देते हुए कहा कि एक सुयोग्य शिक्षक बनकर आप अपने कार्यकाल को यादगार बना सकते है।
मुख्य विकास अधिकारी सहित विधायक सदर, कॉपरेटिव संस्था के चैयरमेन, डायट प्राचार्य दिनेश सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना ने नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शिक्षकों से कहा कि वे पूर्ण मनोयोग से विद्यार्थियों का भविष्य संवारने का काम करें।
इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी रंजना शर्मा व नवनियुक्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Show More

4 Comments

  1. Pingback: baja real estate
  2. Pingback: dig this
  3. Pingback: canadian tire

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page