fbpx
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

मेडिकल स्टोर संचालकों ने मनाया गणतंत्रता दिवस, फहराया तिरंगा

मेडिकल स्टोर संचालकों ने मनाया गणतंत्रता दिवस, फहराया तिरंगा

हापुड़

भारत अपना 75 वां गणतंत्र दिवस पर हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन0 ने ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन प्रात अग्रवाल मेडिकोज (एम.जी.बेंक्विट हॉल के सामने), रेलवे रोड़ हापुड़ पर किया।

ध्वजारोहण औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल व एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश त्यागी ने संयुक्त रूप से किया राष्ट्रगान गाकर देश की शान तिरंगे ध्वज को सलामी दी गई उसके उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी दवा विक्रेताओं का महामंत्री विकास गर्ग ने धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में दिनेश त्यागी संजय कुमार अग्रवाल संजय त्यागी, साधु सिंह, विकास गर्ग, विनीत जिंदल, अनिल कुमार अग्रवाल, अरुण गोयल, गौरव गर्ग, अजय सोढ़ा, प्रवीण त्यागी, सुशील शर्मा, संजीव कुमार, अमित शर्मा, राजीव डंग, नीरज डाबरा, अनिल कुमार, बोबिंद्र त्यागी, राजन अग्रवाल,दीपक त्यागी, ललित जिंदल, हरीश अग्रवाल, मोहन सेठी, रजत साहनी, सतीश सैनी, पवन कुमार, राजीव ग्रोवर, अमित कुमार गोयल, अश्वनी वर्मा, अनिल गोपाल भैरों, अरुण सचदेवा, दीपेश कुमार, विशाल चुग, गोपाल अग्रवाल, संजीव साखुजा, निखिल अग्रवाल, अरुण कुमार, विवेक जैन, आदि उपस्थित रहे।

 

su
su
ggh
ggh
jmc
jmc

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page