बिजली चोरी पकड़े जानें पर युवती ने लगाया बिजली कर्मचारी पर छेड़छाड़ आरोप

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ले में बिजली चोरी में कार्रवाई करना निगम के कर्मचारियों पर भारी पड़ रहा है। जुर्माना होने से गुस्साई महिला ने दो कर्मचारियों पर अश्लील फब्तियां कसने का आरोप लगाया है। एसडीओ अंकित कुमार ने पुलिस अधिकारियों को भेजे गए पत्र में बताया है किकुछ दिन पहले नगर के मोहल्ला निवासी व्यक्ति के घर बिजली चोरी मिली थी। उस मामले में जुर्माने की कार्रवाई की गई। इससे नाराज होकर आरोपी की बेटी ने कार्रवाई में शामिल ऊर्जा निगम के दो संविदा कर्मचारियों के खिलाफ रास्ते में आने जाने के दौरान अश्लील फब्तियां कसने समेत अन्य आरोप लगा झूठा शिकायती पत्र दिया है।
कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह का कहना है कि संबंधित पत्र के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

