fbpx
News

दीपावली पर्व प्रकाश का पर्व है। यह हमें आपसी मेलजोल,भाईचारा प्रेम व एकता का संदेश देता है-सीओ वैभव पांड़ें

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।

एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में दीपावली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य अतिथि डी. एस. पी. श्री वैभव पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि महिला व बाल कल्याण की लीगल प्रोबेशन अधिकारी डा. निशा रावत ने दीप प्रजज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया । अध्यक्षता डा. राजेश्वर ने की तथा मंच संचालन डा. अनिल बाजपेई व डा. आराधना बाजपेई ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य अतिथि डी. एस. पी. वैभव पांडेय ने कहा कि दीपावली पर्व प्रकाश का पर्व है। यह हमें आपसी मेलजोल,भाईचारा प्रेम व एकता का संदेश देता है।
विशिष्ट अतिथि महिला व बाल कल्याण की लीगल प्रोबेशन अधिकारी डॉ. निशा रावत ने कहा कि आओ हम दीपावली पर्व पर नफरतों व द्वेष का अन्धकार मिटाकर प्रेम का प्रकाश फैलाएं।
अध्यक्ष डा. राजेश्वर सचिव दिनेश माहेश्वरी कोषाध्यक्ष माधव बंसल व पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेश माहेश्वरी ने नए सदस्यों में पारुल जिंदल,प्रमोद जिंदल, अरूण अग्रवाल व सविता अग्रवाल ,मुकेश माहेश्वरी, व क्षमा माहेश्वरी,सौरभ साबू व निधि साबू को इंटरनेशनल पिन लगाकर सम्मानित किया। पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा. अनिल बाजपेई व डा. आराधना बाजपेई ने कहा कि त्योहार हमारे भारतीय संस्कृति के परिचायक हैं।
त्योहार हमें एकता के सूत्र में बांधकर रखते हैं।
महावीर वर्मा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त दिनेश माहेश्वरी नरेंद्र शर्मा,सुनीता शर्मा,सुनील गोयल रुचि गोयल,मुकेश माहेश्वरी, क्षमा माहेश्वरी,
दिनेश व संगीता माहेश्वरी को सम्मानित किया । राकेश माहेश्वरी ने दीपावली को सुख समृद्धि व ऐश्वर्य का त्योहार बताया।
इस अवसर पर डा. राजेश्वर सिंह, सुनील गोयल,सुनील शर्मा,अजय बंसल,राकेश माहेश्वरी,दिनेश माहेश्वरी,माधव बंसल,महावीर वर्मा,डा अनिल बाजपेई,प्रमोद जिंदल,सौरभ साबू,अरूण,मुकेश माहेश्वरी ,नरेंद्र शर्मा,
मौजूद थे ।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page