fbpx
News

जे एम एस कॉलेज में दिव्य संस्कृति प्रतियोगिता का आयोजन ,नाटक मंचन में शिवा प्राथमिक पाठशाला के बच्चों ने द्वितीय स्थान किया प्राप्त,अन्य बच्चों ने भी मारी बाजी

हापुड़। जे एम एस कॉलेज के प्रांगण में दिव्य संस्कृति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का प्रारंभ उपस्थित सम्मानित, जे एम एस कॉलेज के प्रबंधक आयुष सिंघल , मुख्य अतिथि महिला मोर्चा की अध्यक्ष डॉ पायल गुप्ता , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती भारती, अनिल वाजपेई , कवि महेश वर्मा , दर्शन स्कूल की प्रिंसिपल सपना छाबड़ा, कवियित्री मनीषा गुप्ता, आदि विशिष्ट अतिथियों तथा जे एम एस कॉलेज के प्राचार्य धीरज सैनी, जे एम एस वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती निधि मलिक, योगिनी कनक, क्षमा, शिवानी, शिक्षिका व तथा समस्त दिव्यसंस्कृति परिवार के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती शहवार , संयोजिका रश्मि दिवानिया तथा योगाचार्य रोहन आर्य ने पटका पहना कर तथा पौधा भेंट कर सभी अतिथियों को सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम का संचालन गीत डंग द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में शिवा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. सुमन अग्रवाल, शिवगढ़ी प्राइमरी पाठशाला से आस्मीन बानो, कमला अग्रवाल से प्रियंका शर्मा उपस्थित रहे ।
इस प्रतियोगिता में जे एम एस ग्रुप , कमला अग्रवाल , शिवा प्राथमिक पाठशाला , प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ी, इंडस ग्लोबल स्कूल, सैंट एंथोनी पब्लिक स्कूल, न्यू सेंचुरी पब्लिक स्कूल , एकेपी इंटर कॉलेज, ग्लोबल स्कूल आदि कुल दस विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा अपने अपने विद्यार्थियों का प्रतिभाग नृत्य , गायन व नाटक मंचन में कराया गया तथा जिसमें नाटक मंचन में जे एम एस कॉलेज प्रथम, शिवा प्राथमिक पाठशाला द्वितीय तथा शिवगढ़ि प्राइमरी पाठशाला तृतीय स्थान पर रहे।
गायन प्रतियगिता में मानसी प्रथम , काव्या द्वितीय तथा उमेश तृतीय स्थान पर रहे ।
योगा प्रतियोगिता में शुभी सिंह किरण पंवार क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे ।
एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्राची , व वान्या प्रथम , उज्ज्वल व खुशबू द्वितीय, तथा गौरी व सृष्टि तृतीय स्थान पर रहे ।
सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में कान्हा ग्रुप प्रथम , शिवा प्राथमिक पाठशाला द्वितीय तथा कमला अग्रवाल के छात्र तृतीय स्थान पर रहे।
इसके अतिरिक्त इस कर्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर दीपा तोमर भी उपस्थित रहीं सभी अतिथियों ने छात्रों को आशीर्वाद दिया तथा इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
कॉलेज के प्रबंधक श्री आयुष सिंघल जी ने कहा इस प्रकार की प्रतियोगिता से बालकों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है, प्रिंसिपल निधि मलिक ने कहा कि इससे प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान होती है।इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ पायल गुप्ता के सौजन्य से जे एम एस कॉलेज की छात्राओं के लिए
सेनेट्री पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई ।
उन्होंने कहा कि मशीन लगाए जाने से बालिकाओं को आसानी होगी। इससे उन्हें मासिक धर्म के दौरान स्कूल में होने वाली परेशानी से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ ही वे पढ़ाई पर बेहतर तरीके से ध्यान दे पाएंगी।
इस से पहले भी कई कॉलेजों में मशीनें लगाने का काम शुरू किया गया है। इस मशीन से आसानी से सेनेटरी नैपकिन प्राप्त हो जाएगा।कॉलेज की बी ए डिपार्टमेंट की हैड श्रीमती शहवार ने डॉ पायल का आभार प्रकट किया तथा कहा कि अब मासिक धर्म के दौरान

इंफेक्शन से बचेंगी लड़कियां।
लड़कियों को इंफेक्शन से बचाने के लिए यह एक सराहनीय प्रयास है। अधिकांश लड़कियों में नैपकिन खरीदने को लेकर संकोच रहता है। वे मेडिकल स्टोर में जाकर सेनेटरी नैपकिन लेने से परहेज करती हैं। ऐसे में इन मशीनों के लगने से लड़कियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page