News
भीषण गर्मी में राहत के लिए किया युवाओं ने वितरित किया शरबत

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भीषण गर्मी से राहत के लिए युवा व्यापारियों ने जैन मेडिकल स्टोर, चंडी रोड़ पर शिविर का आयोजन कर शरबत वितरण किया।
युवा व्यापारी राघव खंजाची ने कहा कि
इस गर्मी के मौसम को देखते हुए शरबत का वितरण किया गया, जिससे राहगीरों ने राहत महसूस की।
इस मौकें पर वंश कंसल ,विवेक जैन, श्रेय गर्ग आदि मौजूद थे।

