fbpx
News

Post Office भी अब बैंक से पीछे नहीं, घर बैठे IPPB एप से खोल सकते हैं खाता

डिजिटल इंडिया (Digital India) के दौर में डाकघर (Post Office) भी लगातार अपडेट हो रहे हैं. अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( IPPB) मोबाइल ऐप के जरिए निवेशक बिना Post Office जाए ही डाकघर की योजनाओं में निवेश कर सकते हैं. हम आपको पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं कि कैसे आप IPPB के जरिए खाता खोल सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया

1- अपने मोबाइल फोन में IPBP मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करें
2-IPBP मोबाइल बैंकिंग एप को ओपन कर ‘Open Account’ पर क्लिक करें
3- अपना पेन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा
4- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें
5- अपनी मां का नाम, शैक्षिक योग्यता, पता और नॉमिनी की जानकारी दें
6- पूरी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें
7- थोड़ी देर में ही डाकघर में आपका खाता खुल जाएगा
8- डिजिटल सेविंग अकाउंट केवल एक साल के लिए वैध होता है
10- एक साल के अंदर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पूरा करें जिसके बाद नियमित बचत खाता खुल जाएगा

डाकघर की Monthly Income Scheme

डाकघर की मासिक आय योजना में काफी अच्छा रिटर्न मिलता है. अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में Joint Account खुलवाया और उसमें 9 लाख रुपये एक साथ जमा कर दिए तो आपको हर महीने 4950 रुपये की कमाई हो सकती है. मूलधन पर सालाना ब्याज 6.6 फीसदी की दर से 59,400 रुपए होता है. इस लिहाज से आपके ब्याज की मासिक रकम 4,950 रुपए बनती है, जिसे आप हर महीने ले सकते है. जो रकम आपको हर महीने मिलेगी वो केवल ब्याज की राशि होगी और आपका मूलधन वैसे का वैसा ही रहेगा. जिसे आप  Maturity होने पर निकाल सकते हैं.

कौन खुलवा सकता है खाता

कोई भी शख्स जो 18 साल से उपर का हो
एक खाते पर एक साथ केवल 3 नाम शामिल हो सकते हैं
10 साल से उपर के बच्चे के नाम पर भी खुल सकता है
10 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए अभिभावक (Guardian)अपने नाम पर खुलवा सकते हैं

आगे भी बढ़ा सकते है राशि

4,950 रुपए का मासिक ब्याज आपको 5 साल की मैच्योरिटी के हिसाब से मिलता रहेगा. वैसे आप चाहें तो अपनी मैच्योरिटी को आगे भी बढ़ा सकते है. इस स्कीम के तहत आप महज 1000 रुपए से खाता खुलवा सकते है. अगर आप सिंगल अकाउंट खुलवाते है तो अधिकतम 4.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं वहीं अगर आपने ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप इसमें अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा कर सकते है.

Source link

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page