लायंस क्लब ने लगाया ब्लड डोनेशन कैम्प,रक्तदान महादान – एएसपी सर्वेश मिश्रा व उघमी संजयकृपाल
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
एएसपी सर्वेश मिश्रा व लायंस क्लब के अध्यक्ष संजय कृपाल ने संयुक्त रूप से कहा कि रक्तदान महादान होता हैं,इसलिए प्रत्येक मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए। इससे हम दूसरें जरुरतमंद लोगों का जीवन बचा सकते हैं।
एएसपी यहां हापुड़ रेलवें रोड़ स्थित एम जी बैंकट हॉल में लायंस क्लब व रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से भगवान बुद्ध चैरिटबल ब्लड बैंक के साथ मिलकर एक ब्लड डोनेशन कैम्प के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
कैंप में भारी संख्या में शहरवासियों ने और लायंस क्लब के सदस्यों ने रक्तदान किया। जो व्यवस्था रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा बनाई गई थी उस सारी व्यवस्था को पूरा करने के बाद भी लगातार रूप से ब्लड डोनेट करने के लिये लोग आते रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लायंस क्लब के सदस्य मौजूद रहे।
भगवान बुद्ध चैरिटबल ब्लड बैंक से आये हुए लोगों ने बताया कि ब्लड डोनेशन के क्या फायदे होते हैं। ब्लड डोनेशन करने वालों को भविष्य में क्या क्या फायदे होंगे उन चीजों से तरह अवगत कराया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब अध्य्क्ष संजय कृपाल गर्ग ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लायंस क्लब सम्पूर्ण वर्ष हमेशा से लगाता रहा है और लगाता रहेगा। सचिव अशोक चोकड़ायत ने कहा कि सेवा करना हमारा परम् उद्देश्य है, हम उस पर अडिग हैं।
कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंघल ने बताया कि आने वाले समय में इसी महीने में हम फिर से एक हेल्थ कैम्प लगाने जा रहे हैं। ब्लड डोनेशन कैम्प चेयरमैन विपिन गुप्ता ने कहा कि इस पूरे वर्ष में कम से कम 3 से 4 ब्लड डोनेशन कैम्प लगाये जायेंगे। कार्यक्रम में अशोक चोकड़ायत, पदम सर्राफ , लायन अनिल अग्रवाल , लायन अतुल गुप्ता जी, लायन अजय मित्तल , लायन नरेश शर्मा , लायन अखिलेश गर्ग, लायन सौरभ अग्रवाल, लायन अनुज जैन, लायन आदित्य गोयल, लायन सचिन एसएम, लायन अतुल चोकड़ायत, लायन रविन्द्र गर्ग, लायन अशोक माहेश्वरी आदि बड़ी संख्या में लायन सदस्य मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
7 Comments