2022 में यूपी फतह के लिए जुटे कार्यकत्ता-जंयत त्यागी,कार्यकत्ताओं ने किया नवमनोनीत प्रदेश सचिव का स्वागत

हापुड़(अमित मुन्ना)।
नव मनोनीत कांग्रेस प्रदेश सचिव जयंत त्यागीं ने कहा कि कि राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व द्वारा जो ज़िम्मेदारी मुझे दी गई है उस ज़िम्मेदारी में पूरी ईमानदारी और कार्यकर्ताओं के बीच रहकर निर्वहन करूँगा। इसी के साथ ही कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव -2022 में कांग्रेस को मज़बूत करने में लग जाए क्योंकि आने वाला समय उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। इस लिए प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि वह कांग्रेस पार्टी को बूथ पर मज़बूत करने का कार्य करें ।
उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश को-कोर्डिनेटर डॉ.ललित शर्मा के निवास अर्जुन नगर स्वर्गाश्रम रोड पर नवनियुक्त उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव जयंत त्यागीं का स्वागत व हार्दिक अभिनंदन कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया । उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव एंड.शहज़ादा चौधरी ने कहा कि देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की जनता का भला अगर कोई पार्टी कर सकती है तो वो कांग्रेस पार्टी कर सकती है इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करें और बूथ पर कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने का काम करे! उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव शादाब सैफी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अल्पसंख्यकों के हितों की लड़ाई लड़ी है बाक़ी अन्य पार्टियां सिर्फ़ अल्पसंख्यकों के हितों के साथ होने का छलावा और दिखावा करती हैं! कार्यक्रम में जिला महासचिव मनोज कौशिक, यशपाल ढिल्लोर,तेजबीर प्रधान जी सुखपाल गौतम,नितिन चौधरी आकाश त्यागी,जिला युवा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जुबेर अली टाटा , सन्नी पाँचाल डॉ.ललित शर्मा राधिका केम दिनेश शर्मा मुस्तकीम अल्वी सोनू टाटा कार्तिक शर्मा,शावेज़ अल्वी,राजकुमार शर्मा,नीलम ठाकुर,वरुण चौधरी चमरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे!
14 Comments