मंगलवार दो जुलाई को हापुड़ में सुबह आठ बजे से आठ घंटे गायब रहेगी बिजली
July 1, 2024
0 1,173 Less than a minute
हापुड़। बिजली लाईन पर कार्य के चलते मंगलवार दो जुलाई को सुबह आठ बजे से आठ घंटे बिजली गायब रहेगी ।
एसडीओ के अनुसार 33/11 के००वी० विद्युत उपकेन्द्र दिल्ली रोड़-प्रथम से पोषित फीडर नं० 4 पर जर्जर लाईन बदलने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
जिसके कारण 33/11 के००वी० विद्युत उपकेन्द्र दिल्ली रोड-प्रथम से घोषित फीडर नं० से पोषित मौहल्ले राजीव विहार, लज्जापुरी, चमरी, अपना घर कालोनी, अर्जुन नगर के आस-पास क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति दिनाक 02.07.2024 को सुब 08:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक लगभग 8 घण्टे तक शढाउन होने के कारण विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।
हापुड़। बिजली लाईन पर कार्य के चलते मंगलवार दो जुलाई को सुबह आठ बजे से आठ घंटे बिजली गायब रहेगी । एसडीओ के अनुसार 33/11 के००वी० विद्युत उपकेन्द्र दिल्ली रोड़-प्रथम से पोषित फीडर नं० 4 पर जर्जर लाईन बदलने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके कारण 33/11 के००वी० विद्युत…
हापुड़। हापुड़ के नगर पालिका , दिल्ली रोड़ -1,2 व प्रीत विहार के बिजलीघरों से जुड़े मौहल्लों व कालोनियों की लाईट 14 भी की रविवार सुबह सात बजे से 10 बजे तक यानी तीन घंटे के लिए बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि 33 केवी उपकेन्द्रों देहली…
दिल्ली रोड़ से जुड़े दर्जनों मौहल्लों की बंद रहेगी बिजली हापुड़। नगर के दिल्ली रोड़ स्थित बिजलीघर से जुड़े दर्जनों मौहल्लों की बिजली सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी। दिल्ली रोड बिजली घर की सप्लाई बार-बार बाधित न हो, इसके लिए निगम की टीम रविवार सुबह…
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651