भाजपा प्रत्याशी अरूण गोविल की जीत से पूर्व विधायक ने भाजपाइयों संग मनाया जश्न, आतिशबाजी कर जमकर बांटे लड्डू

हापुड़। मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरूण गोविल की जीत की घोषणा व प्रमाणपत्र मिलने से पूर्व ही हापुड़ में उनकी जीत की भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती ने जीत का दावा करते हुए भाजपाइयों सहित खुशी मनाते हुए जमकर जश्न मनाया और आतिशबाजी छोड़ लड्डूओं का वितरण किया।
जानकारी के अनुसार रामायण में भगवान श्रीराम राम का किरदार निभाने वालें अरूण गोविल को भाजपा ने वर्तमान सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर
हापुड़ मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा का प्रत्याशी बनाया था। चार जून की शाम तक आ रहे परिणामों के बाद भाजपा कार्यकर्ता उत्साह से भर गए और जीत की घोषणा से पूर्व व प्रमाण पत्र मिलने से पूर्व ही भाजपा प्रत्याशी अरूण गोविल की जीत का दावा करते हुए हापुड़ में सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के नेतृत्व में जमकर खुशी मनाई । आतिशबाजी कर लड्डू से मुंह मिठा करवाया।
सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार बनने जा रही है। सरकार व भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए हापुड़ की जनता का आभार व्यक्त किया।