संबंधों के शक में प्रेमी ने दिल्ली की ब्यूटी पार्लर संचालिका प्रेमिका की गला दबाकर की हत्या
बेवफ़ाई से क्षुब्ध होकर की थी ब्यूटीपार्लर संचालिका की हत्या,प्रेमी को भेजा जेल,पर्स व मोबाइल बरामद
हापुड़
थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक सिरफिरे प्रेमी ने बेवफ़ाई से क्षुब्ध होकर ब्यूटी पार्लर संचालिका प्रेमिका की हत्या की थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोबाइल व पर्स बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांव खेड़ा निवासी अंकुर दिल्ली निवासी युवती पूनम से प्यार था। जिन कारण दोनों लव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
आरोपी ने पूनम का कहीं ओर चक्कर चल रहा है व बेवफ़ाई के शक में गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर मोबाइल व पर्स बरामद कर जेल भेज दिया।
मोबाइल ने खोला हत्याकांड का राज पुलिस को घटना स्थल के पास से एक मोबाइल फोन मिला। आनन फानन में पुलिस ने उसकी जांच की तो पता चला कि यह फोन ग्राम खेड़ा निवासी अंकुर राणा का निकला। पुलिस टीम ने आनन फानन में आरोपी अंकुर राणा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
परिजनों ने किया विरोध ,तो मिलने के लिए खुलवा दिया ब्यूटीपार्लर पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जब परिजनों ने पूनम पर पाबंदी लगाई,तो उसने पूनम को ब्यूटीपार्लर खुलवा दिया। जिस के बाद वे आराम से एक दूसरे से मिलनें लगे थे।
पर्स की डोरी से गला दबाकर की थी हत्या पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पूनम की गला दबाकर हत्या की थी, परन्तु सख्ती के बाद आरोपी ने पर्स की डोरी व पेट में लातें मारकर हत्या की बात स्वीकार की।
बेवफ़ाई से क्षुब्ध होकर की थी हत्या आरोपी ने बताया कि पत्नी पर शक होने लगा कि वह उससे झूठ बोलकर कहीं जाती है। इसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ और वह पंजाबी बाग में रहने लगी, लेकिन उसने कभी उसे अपना पता नहीं लिया। खर्चे के लिए वह उसे लगातार पैसे देता था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करीब दस साल पहले मृतका पूनम उसके मामा के घर गाजीपुर दिल्ली में किराए पर रहती थी। वहां उन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। इसकी जानकारी मृतक के परिजन को हुई तो उन्होंने उसकी शादी कर दी। लेकिन करीब तीन माह बाद वह पति को छोड़कर वापस लौट गई। उसके बाद दोनों फिर से मिलने लगे। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दोनों पति पत्नी के रूप में रहने लगे और उनका एक चार साल का पुत्र भी है।