पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

शिव भक्तों की सेवा को शिविर प्रारंभ हुआ
पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

 गढ़मुक्तेश्वर
बृजघाट गंगा नदी समेत विभिन्न तीर्थों से कांवड़ भर कर ले जा रहे शिव भक्तों की सुविधा और सेवा के उद्देश्य से नेशनल हाईवे किनारे बनाए गए सेवा शिविर का पुलिस अधीक्षक में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया भगवान शिव की आस्था का प्रतीक श्रावण मास कांवड़ यात्रा के रूप में प्रारंभ हो चुका है।गौमुख,हरिद्वार तथा गंगा घाट ब्रजघाट से गंगा जल लेकर चलने वाली शिव भक्तों के लिए गाउन अठसैनी के पास ‘शिवा ढाबा कावड़ यात्रा शिविर-2023 का बुधवार को विधिवत शुभारंभ एवं दीप प्रज्ज्वलन पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया इस दौरान एसडीएम अनुराधा सिंह,एडिशनल एसपी मुकेश चंद्र मिश्र डीएम स्कूल प्रबंधक राजेंद्र सिंह ढाबा संचालक हरेंद्र मामा समेत दर्जनों शिव भक्त मौजूद रहे । शिव कावड़ यात्रा शिविर के आयोजक मामा यादव ने बताया कि शिव भक्तों की सेवा के लिए संपूर्ण व्यवस्था के साथ शिविर तैयार हैं.’शिव ढाबा कावड़ यात्रा शिविर’ में कावड़ियों के विश्राम करने नहाने, खाने और कावड़ जल को स्टैंड पर झुलाने की भी व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा की कावड़ यात्रा भारतीय परंपराओं का प्रतीक है जिसके शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाएं प्रतिबद्ध है उन्होंने कांवड़ियों को संबोधित करते हुए किसी भी कावड़ यात्री को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वो 112 पर इसकी सूचना दें चिकित्सा से लेकर भोजन आदि व्यवस्था उसको तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी। गढ़मुक्तेश्वर के प्रतिष्ठित डीएम स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र चौधरी ने कावड़ यात्रा शिविर में शिव भक्तों की पूर्ण सहयोग किया है जिससे शिविर में आगन्तुक कांवड़ियों के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की कोई कमी ना रहे।
इस अवसर पर थाना प्रभारी सोमवीर सिंह, नीरज कुमार तथा कुलदीप चौधरी कुशल पाल सिंह उपेड़ा विपिन संधू पुष्पेंद्र कुमार वर्मा आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version