भारत माता कि जयकारों के साथ छात्रों ने निकाली रैली,दिया देशभक्ति का संदेश

भारत माता कि जयकारों के साथ छात्रों ने निकाली रैली,दिया देशभक्ति का संदेश

धौलाना

देव भूमि सपनावत हापुड़ में उदय प्रताप इन्टर कॉलेज में विशाल रैली विधार्थी एवं अध्यापक के द्वारा निकाली गयी।

प्रधानाचार्य कुशलपाल सिंह चौहान ने बताया कि रैली में हजारों बच्चे ने भारत माता कि जयकारे लगाते हुए रैली को संबोधित करते हुए अध्यापक को ने बच्चों का मनोवल दिया रैली उदय प्रताप इन्टर कॉलेज से होकर केनरा बैंक से प्राचीन देवी मंदिर शिव मंदिर से होकर महल वालों से काला आम से वह स्टेंड सपनावत रैली का समापन हुआ।

 

Exit mobile version