fbpx
BreakingCrime NewsHapurNewsUttar Pradesh

विजिलेंस टीम ने दो घंटा चक्की पर की छापेमारी, 10 लाख की बिजली चोरी

विजिलेंस टीम ने दो घंटा चक्की पर की छापेमारी, 10 लाख की बिजली चोरी

हापुड़

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में बिजली विभाग की विजिलेंस ने दो घरों में छापेमारी कर 10 लाख की विद्युत चोरी पकड़ी । मामलें में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

प्रवर्तन दल के एई एसपी यादव के नेतृत्व में टीम हापुड़ डिवीजन के गांव मुरादपुर निजामसर पहुंची। एसपी यादव ने बताया कि सुरेश कुमार अपने स्वीकृत चक्की के संयोजन केबिल के की एबीसी एलटी में दो पीली विल जोड़कर अपने मीटर के दो फेस बाईपास कर डायरेक्ट चोरी कर अतिरिक्त एक काला और दो पीली डोरी की एलटी लाइन से डायरेक्ट चोरी करते पाया गया। यहां कुल भार 9.6 किलोवाट चलता पाया गया। राजेश स्वीकृत संयोजन के अतिरिक्त पास विद्युत चोरी कर रहा था। उन्होंने बताया कि दोनों उपभोक्ता विद्युत चोरी कर आटा चक्की चला रहे थे।

चैकिंग में पाया कि इसके जरिए आटा चक्की, पंखे, समर सेबिल आदि चलाए जा रहे थे। चैकिंग के दौरान गणना करने पर करीब 11 किलोवाट का विद्युत भार चलता पाया गया। इसमें करीब एक लाख का जुर्माना प्रस्तावित है। उपभोक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page