छात्र पिटाई कांड़, शिक्षकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

छात्र पिटाई कांड़, शिक्षकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

हापुड़

हापुड़। सिंभावली के आरएसके इंटर कॉलेज के छात्र ने चार शिक्षकों पर प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए पैसे न देने पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव निवासी छात्र ने बताया कि वह कॉलेज में कक्षा 12 में पढ़ता है। प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के लिए शिक्षकों द्वारा छात्रों से पैसे मांगे जा रहे थे। लेकिन उसने मना कर दिया। जब वह परीक्षा देने के लिए पहुंचा, तो शिक्षकों ने उसे प्रयोगात्मक परीक्षा देने से रोक दिया। विरोध करने पर कॉलेज के चार शिक्षकों ने लाठी डंडे से उस पर हमला कर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

 

 

 

Exit mobile version