टोल टैक्स पर छात्र पर फायरिंग का आरोप , एफआईआर दर्ज
टोल टैक्स पर छात्र पर फायरिंग का आरोप , एफआईआर दर्ज
हापुड़
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में तीन दोस्तों पर एक स्टूडेंट को टोल टेक्स पर मारपीट कर फायरिंग का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
पिलखुवा के मोहल्ला अर्जुन नगर निवासी सागर पुंडीर ने पुलिस को बताया कि वह गाजियाबाद स्थित एक कॉलेज में लॉ का छात्र है। दो दिसंबर को उसके ह साथ पढ़ने वाला तनुज गौड़ उससे बाजार में मिला, इसी बीच एक अज्ञात नंबर से उसके पास फोन आया। फोनकर्ता ने उसके दोस्त अक्कू का छिजारसी टोल प्लाजा पर एक्सीडेंट होने की सूचना दी। जिस पर दोनों टोल प्लाजा पर पहुंचे। वहां पहले से खड़े कार सवार तीन युवकों ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। तनुज गौड़ ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायरिंग भी की, गोली मिस होने से वह बाल-बाल बच गया। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि छात्र की तहरीर पर गोविंदपुरम गाजियाबाद निवासी सूरज, गालंद निवासी निक्की उर्फ नरेश और हर्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी