राज्य स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं डीएम स्पोर्ट्स एकेडमी में होगी:सीडीओ , खेलकूद प्रतियोगिता में आठ जोन के 1200 बालक,बालिका करेंगे प्रतिभाग

राज्य स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं डीएम स्पोर्ट्स एकेडमी में होगी:सीडीओ
, खेलकूद प्रतियोगिता में आठ जोन के 1200 बालक,बालिका करेंगे प्रतिभाग

हापुड़

उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत जूनियर वर्ग की बालक एवं
बालिकाओं की राज्य स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आगामी
13,14 व 15 फरवरी को डीएम स्पोट्र्स एकेडमी गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित की
जा रही है।
मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि
खेलकूद प्रतियोगिता में 8 जोन आगरा,
बरेली,गोरखपुर,कानपुर,लखनऊ,इलाहाबाद,वाराणसी, मेरठ के करीब 1200
खिलाडिय़ों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में
एथलेटिक्स कबड्डी,वालीबाल,जूड़ो, वेडलिफ्टिंग,फुटबॉल,वॉलीबॉल,बैडमिंटन
एवं कुश्ती की प्रतियोगिता शामिल है। प्रतियोगिता के लिए मुख्य विकास
अधिकारी अभिषेक कुमार ने डीएम पब्लिक एकेडमी गढ़मुक्तेश्वर का स्थलीय
निरीक्षण किया गया। जिसमें जिला युवा कल्याण अधिकारी को उक्त
प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये।
सीडीओ ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा
कि महिला वर्ग के प्रतिभागियों का निवास स्थान पुरुष वर्ग के खिलाडिय़ों
से अलग-अलग रखा जाएं,भोजन की व्यवस्था,साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया
जाए,स्टेज प्रबंधन से लेकर अलग-अलग समितियां को बनाते हुए उन्हें
जिम्मेदारी सौंपने संबंधी सूची तत्काल प्रेषित करें साथ ही प्रतिभागियों
के ट्रेन से उतरने के उपरांत कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था
हेतु ड्यूटी लगाई जाए तथा सुरक्षा सुरक्षा के दृष्टिगत भी पीआरडी जवानों
को तैनात किया जाए,जिसमें महिला जवान भी शामिल किए जाएं। खिलाडिय़ों के
आने से पूर्व उनके कमरों में रहने की व्यवस्था के संबंध में सभी सूची
पूर्व में ही चस्पा कर दी जाए।
इस अवसर पर डीएमएस स्पोट्र्स अकादमी के प्रबंधक राजेंद्र कुमार,युवा
कल्याण विभाग से ऋषि कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी,सौरव कुमार व्यायाम
प्रशिक्षक,अंकित सहलोत क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं कार्यालय के
डीडी जोन ऑफिस के वरिष्ठ सहायक अभिनय कुमार आदि उपस्थि

 

 

Exit mobile version