संवेदीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
संवेदीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
हापुड़
हापुड़। क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंर्तगत एक संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला संयुक्त चिकित्सालय के सभागार में किया गया जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सुनील कुमार त्यागी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रदीप मित्तल क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल उपस्थित रहें।
हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश त्यागी के नेतृत्व में जनपद के दवा विक्रेताओं ने कार्यशाला में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजना 2025 तक टी .बी. रोग से भारत मुक्त अभियान के अन्तर्गत टी. बी. के मरीजों को दी जाने वाली दवाईयों के रिकार्ड पर चर्चा की गई जिसमें महामंत्री विकास गर्ग ने समय से औषधि विभाग में जमा किए जा रहे रिकार्ड के विषय में बताया बैठक में उपस्थित दवा विक्रेताओं ने टी. बी. के मरीजों को दवा बिक्री करते समय रिकार्ड लेने में जो दिक्कतें आ रही है उन बातों पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष दिनेश त्यागी ने भरोसा दिलाया की जिले से टी. बी. खत्म करने के लिए दवा विक्रेताओं द्वारा हर प्रकार का सहयोग किया जाएगा। बैठक में तहसील हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर धौलाना सिंभावली बाबूगढ़ छावनी पिलखुआ के दवा विक्रेता उपस्थित रहें।
बैठक का संचालन कॉर्डिनेटर सुशील चौधरी ने किया।
बैठक में विनीत जिंदल अरुण भारद्वाज संजीव गर्ग अनुराग गर्ग प्रवीण त्यागी संजीव कुमार सुनील कुमार धर्मवीर सिंह अरुण गोयल सुमित कुमार दीपक त्यागी गौरव गर्ग राजन अग्रवाल सुशील शर्मा सतीश सैनी मोहन सेठी रामवीर सैनी पवन गोयल नवीन जैन राजीव डंग सोनू बजाज पवन कुमार जोगेंद्र सिंह अमित शर्मा विपिन कुमार अश्वनी वर्मा जतिश कुमार हरिओम चुग आदि उपस्थित रहें