सिर कटी लाश मिलने से सनसनी पबरसा के नाले में मिला दोनों हाथ कटा शव

 सिर कटी लाश मिलने से सनसनी पबरसा के नाले में मिला दोनों हाथ कटा शव

मोदीपुरम

मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र के पबरसा गांव के पास नाले में शनिवार को एक शव मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव को नल से निकाला गया। हालांकि शव का सिर और दोनों हाथ कटे हुए थे. पुलिस ने नाले में कटे सिर और दोनों हाथों की भी तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले. शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को मुर्दाघर पहुंचाया।

प्रधान ने जानकारी दी
दौराला क्षेत्र के पबरसा गांव के प्रधान अंकित ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के पास नाले की पुलिया के नीचे एक शव पड़ा है. इसके बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला। शव की हालत देखकर पुलिस के होश उड़ गए। गर्दन और दोनों हाथ शरीर से कटे हुए थे. मृतक के शरीर पर काली टीशर्ट व लोअर था।

मृतक की उम्र करीब 25 साल है
मृतक की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है. इससे साफ है कि हमलावरों ने युवक की दर्दनाक हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया। शव को नाले से निकालने के बाद पुलिस ने नाले में कटे हुए सिर और दोनों हाथों की तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले. शव की पहचान नहीं हो सकी है.

वायरलेस सेट पर जिले के सभी थानों को सूचना दी गई
इंस्पेक्टर दौराला संजय शर्मा ने बताया कि जिले के सभी थानों को सिर और दोनों हाथ कटे शव मिलने की सूचना दे दी गई है। यदि थाने में कोई गुमशुदा व्यक्ति है तो मृतक की पहचान की जा सकती है। मुजफ्फरनगर की सीमा दौराला से सटी होने के कारण खतौली पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। सिर और दोनों हाथ बरामद नहीं हो सके।

 

Exit mobile version