सुसरालियों पर सर्राफ ने लगाया लाखों रूपए के जेवरात चोरी करनें का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला आहताबस्ती राम म 17 अप्रैल को पुत्रवधू की दहेज हत्या के आरोप में जेल जाने के बाद सराफ के मकान से बेटे की ससुराल पक्ष के लोगों ने गहने, नकदी समेत अन्य सामान चोरी किया।
सराफा व्यापारी संजीव सिंघल ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उल्लेख किया है कि 15 अप्रैल को उसके बेटे शुभम सिंघल की पत्नी निशा उर्फ रिया ने खुदकुशी कर ली थी। 17 अप्रैल से 25 जुलाई तक उसकी हत्या के आरोप में वह जेल में बंद था। जमानत मिलने के बाद जब वह घर पहुंचा, तो देखा कि घर में प्रवेश करने के लिए गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था। वहीं घर में रखी अलमारी और सेफ का ताला भी टूटा हुआ था। जिसमें रखी 18 तोले चांदी व सोने के जेवर, दो मोबाइल, एलईडी, डीवीआर चोरी हो गए थे। वहीं घर में रखे एक लाख 60 हजार रुपये की नकदी भी गायब मिली। आसपास पूछताछ करने पर मोहल्ले के लोगों ने बताया ना कि 17 अप्रैल को उसके बेटे के ससुराल पक्ष से जयभगवान, नीशू उर्फ निशांत, अनीता, राकेश प्रजापति समेत अज्ञात व्यक्ति घर में घुसे थे, जो तीन थैलों में सामान भरकर ले जा रहे थे। इस बारे में जानकारी लेनी चाही, तो आरोपियों ने भुगतने की धमकी दी। इस संबंध में कोतवाली समेत एसपी को तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। जिसके बाद न्यायालय का सहारा लेकर आरोपियों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।