जनपद में 1.5 करोड़ रुपये वाहन स्वामी से वसूलेगा आरटीओ कार्यालय

जनपद में 1.5 करोड़ रुपये वाहन स्वामी से वसूलेगा आरटीओ कार्यालय

हापुड़

हापुड़। सड़कों पर बिना टैक्स जमा किए दौड़ रहे सैकड़ों वाहन परिवओ कार्यालहन निगम का करीब 1.5 करोड़ रुपये दबाए बैठे हैं। छह महीने पूर्व परिवहन विभाग द्वारा 744 वाहनों की टैक्स जमा न करने पर आरसी जारी की गई थी लेकिन, इसके बाद भी वाहन स्वामी टैक्स जमा करने में रुचि 744 वाहनों की जारी हुई थी रिकवरी हो सका है। नहीं दिखा रहे हैं। इसमें से अभी तक 55 लाख रुपये का ही राजस्व जमा

परिवहन विभाग में करीब 19 हजार व्यवसायिक वाहन पंजीकृत हैं जो, विभाग को प्रतिवर्ष टैक्स देते हैं लेकिन, पिछले कई महीने से अनेक वाहन स्वामियों द्वारा समय पर टैक्स जमा किए बिना ही वाहन दौड़ाए जा रहे हैं। छह महीने पूर्व विभाग ने ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्णय लिया।

इसके बाद 744 वाहनों को चिन्हित किया गया, जो विभाग का 2.17 करोड़ रुपये का टैक्स दबाए बैठे थे। इन वाहन स्वामियों से वसूली के लिए विभाग द्वारा आरसी जारी कर दी गई। जिसके बाद करीब 200 वाहनों ने 55 लाख रुपये का टैक्स जमा करा दिया, लेकिन शेष वाहन स्वामियों ने अब तक भी टैक्स जमा करने में रुचि नहीं दिखाई।

एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे बल का कहना है कि राजस्व वसूली के लिए बी अभियान चलाया जा रहा है। बिना टैक्स बटर जमा किए सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों के की। खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version