रेलवे स्टेशन के बॉक्स में निकला अजगर,मचा हड़कंप
हापुड़
थाना हाफिजपुर क्षेत्र के रेलवें स्टेशन के पास रेलवे के बॉक्स में अजगर निकलनें से हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार हाफिजपुर रेलवे स्टेशन के पास बॉक्स खुला रहता है । पटरियों से गुजर रहे लोगों ने बाक्स में से एक अजगर को बेठे देख मामलें की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी।
स्टेशन अधीक्षक राजीव चौधरी ने वन विभाग को अजगर को निकालने की सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच अजगर को पकड़ जंगल में छोड़ दिया।