ग्रेटर नोएडा में पाकिस्तानी महिला : सीमा हैदर का बड़ा बयान, कहा- मुझे सचिन पसंद नहीं, लेकिन…
ग्रेटर नोएडा में पाकिस्तानी महिला : सीमा हैदर का बड़ा बयान, कहा- मुझे सचिन पसंद नहीं, लेकिन…
Greater Noida : नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर इस समय सुर्खियों में छाई हुई है। अब उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है, जिसको सुनकर हर किसी को हैरानी हो रही है। सीमा हैदर ने कहा है कि उसको सचिन पसंद नहीं है, पसंद में सीमा ने किसी अन्य मर्द का नाम लिया है। आइए जानते हैं उसका नाम, जिसको सीमा बहुत ज्यादा पसंद करती है।
सीमा ने कहा, “यह गलत बात है”
सीमा हैदर ने एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए कहा, “कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं वर्ल्डकप देखने के लिए भारत आई हूं, लेकिन यह गलत है। मैं अपने प्यार के लिए यहां पर आई हूं। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि मुझे सचिन तेंदुलकर बहुत पसंद है, लेकिन यह गलत है। मुझे सचिन नहीं बल्कि विराट कोहली पसंद है। विराट कोहली केवल मुझे ही नहीं बल्कि पाकिस्तान की लाखों लड़कियों को पसंद है।” सीमा हैदर ने आगे कहा, “मैं सचिन मीणा के प्यार में पाकिस्तान से यहां पर आई हूं और कोई भी ताकत हमको अलग नहीं कर सकती।
शुक्रवार की दोपहर से तबियत खराब
मिली जानकारी के मुताबिक सीमा हैदर की तबीयत शुक्रवार की दोपहर खराब हुई। जिसके बाद उसने डॉक्टर की निगरानी में अपना इलाज शुरू करवाया। आपको बता दें कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर, उसके भारतीय पति सचिन और ससुर नेत्रपाल से कई दिनों तक यूपी एटीएस टीम ने पूछताछ की थी। कई दिनों तक तीनों से पूछताछ एटीएस के अलावा केंद्रीय एजेंसियों ने भी की है। सीमा हैदर के खिलाफ कुछ अहम सबूत एटीएस को हाथ लगे हैं, जिसके बारे में ही पूछताछ की गई।
कनेक्शन आतंकी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है?
सीमा हैदर के मामले में उत्तर प्रदेश के लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार और विदेश मंत्रालय से बातचीत की गई। पूछा गया कि क्या सीमा हैदर का कनेक्शन आतंकी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है? इस पर दोनों अधिकारियों ने जवाब देते हुए कहा, “अभी कहना जल्दबाजी होगा। इस मामले में जांच की जा रही है पूरा मामला संज्ञान में है।”
7 जुलाई 2023 को जमानत मिली थी
सीमा हैदर और सचिन को जेवर सिविल कोर्ट ने बीते 7 जुलाई 2023 को जमानत दी थी। जमानत देते समय कोर्ट ने कहा था कि किसी भी हालत में सचिन और सीमा हैदर रबूपुरा छोड़कर नहीं जा सकते। किसी शर्त पर दोनों को जमानत दी गई थी। साथ ही कोर्ट ने यह शर्त रखी थी कि जब भी पुलिस या खुफिया एजेंसी पूछताछ के लिए बुलाएगी तो सीमा को आना पड़ेगा। इसी शर्त पर दोनों को जमानत मिली है।
सीमा हैदर की कहानी में कब और क्या हुआ
आपको बता दें कि डेढ़ महीने रबूपुरा में सचिन के साथ रहने के बाद 1 जुलाई 2023 की सुबह सीमा और सचिन रबूपुरा से भागकर मथुरा पहुंचे थे। वहां से ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दोनों को 3 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया। उसके बाद दोनों को कोर्ट के सामने पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया था। सीमा के वकील ने संबंधित दस्तावेज जेवर सिविल न्यायालय के सामने पेश किए। जहां से सीमा हैदर, उसके आशिक सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल और सीमा के 4 बच्चों को 7 जुलाई 2023 को जमानत मिल गई। जमानत देते समय कोर्ट ने कहा था कि सीमा हैदर किसी भी शर्त पर रबूपुरा छोड़कर नहीं जा सकती है। इसी शर्त के साथ उसको जमानत मिली।