गिरगिट की तरह रंग बदलती है विपक्षी पार्टियां – विनीत शारदा

गिरगिट की तरह रंग बदलती है विपक्षी पार्टियां – विनीत शारदा

हापुड़।

प्रदेश संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ विनीत शारदा आज चेंबर ऑफ कॉमर्स में चण्डी रोड व्यापारी संगठन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी ने आज पार्टियों ने आज एक नया महाठग बंधन बन कर तैयार कर लिया है लेकिन उन पार्टियों के सर्वे सर्वा गिरगिट की तरह रंग बदलते रहते हैं कोई पार्टी का मुखिया कभी कुछ कहता है तो कोई पार्टी का मुखिया उसे दूसरी बात को पलट कर कह देता है आपस में घमासान मचा हुआ है अभी तक तो महाठगबंधन का कोई ठिकाना ही नहीं है बिना दूल्हे की बारात की तरह यह महा ठगबंधन चल रहा है पहले तो विपक्षी प्रमुख रूप से कांग्रेस सरकार ने राम के अस्तित्व को मानने से इनकार ही कर दिया और अब विरोधी दल इस इंतजार में बैठे हैं कि कब उन्हें अयोध्या जाने का न्योता मिलेगा बार-बार अपना रंग बदल करके जनता को ठगने के लिए यह महाठगबंधन बनाया है लेकिन जनता जानती है कि 2024 में उनके कारनामों का जवाब वोट रूपी आशीर्वाद देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सेवा का मौका प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर क्षेत्रीय संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ विनोद गुप्ता ,ललित छावनी वाले, अजय मुर्गी दाना ,प्रवीण सिंगल, आकाश जैन ,राहुल बंसल ,राजीव गर्ग, मयंक गोयल आदि रहे।

Exit mobile version