अग्रवाल महासभा के पदाधिकारियों ने मनाया गणतंत्रता दिवस
![k](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/01/l-1-jpg.webp?fit=1213%2C1600&ssl=1)
अग्रवाल महासभा के पदाधिकारियों ने मनाया गणतंत्रता दिवस
हापुड़
हापुड़। भारत के 75 वे गणतंत्र दिवस, अमृत काल के पावन पर्व पर पुलिस लाइन जनपद हापुड़ गणतंत्र दिवस समारोह व अग्रवाल महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ सूर्य अकैडमी किठौर रोड हापुड़ पर झंडा रोहड़ किया गया।
इस अवसर पर अग्रवाल महासभा हापुड़ व सूर्य अकैडमी के बीच समझौता हुआ कि समाज के प्रतिभाशाली छात्र जो सूर्य अकैडमी में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको उनकी योग्यता के अनुसार एडमिशन शुल्क में 10% से लेकर 50 परसेंट तक की छूट प्रदान कराई जाएगी ।
शहीद मेला समिति , अग्रवाल महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ शहीद स्थल रामलीला ग्राउंड पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तथा अग्रसेन भवन दिल्ली रोड पर झंडा फहराया गया। उपस्थित सदस्यों ने देशभक्ति के गीत गा कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।
कार्यक्रम में कार्यक्रम में अग्रवाल महासभा हापुड़ के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालें ,अग्रवाल महासभा महिला मंच व स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
![su](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/01/su-261x300.webp?resize=261%2C300&ssl=1)
![ggh](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/01/ggh-300x207.webp?resize=300%2C207&ssl=1)
![jmc](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/01/jmc-300x169.webp?resize=300%2C169&ssl=1)