अब नहीं होगा किसी महिला , बालिका का यौन उत्पीड़न -अपर जिला जज/सचिव

अब नहीं होगा किसी महिला , बालिका का यौन उत्पीड़न -अपर जिला जज/सचिव

हापुड़

श्रीमती छाया शर्मा, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की अध्यक्षता में जैन कन्या इण्टर कॉलेज बुलन्दशह रोड हापुड़ में यौन उत्पीड़न के विषय पर विशेष जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रजवलन कर किया गया।

श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा शिविर में उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को यौन उत्पीड़न एवं पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा यह भी जानकारी दी गयी कि यदि किसी बालिका/महिला के साथ कोई घटना घटित होती है, तो वह खबराये नहीं, अपने किसी अभिभावक को बताये व नजदीकी थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराये। यदि किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा व कोई हेल्प नहीं मिल रही है, तो आप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के कार्यालय में अपना प्रार्थना पत्र दे सकते है, जिसके संबंध में आपकी विधिक सहायता आवश्यक रूप से की जायेगी। आगे यह भी बताया कि आप नालसा द्वारा प्रदान किये गये हेल्पलाइन नं० 15100 पर भी कॉल कर सकते है।

सीओ सिटी स्तुति सिंह ने यौन उत्पीड़न के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई लड़का आपका उत्पीड़न कर रहा है या गली मौहल्ले, रास्ते या स्कूल आदि में आपका पीछा कर रहा या छेड़ रहा है, तो खबराये नहीं अपने माता-पिता, टीचर आदि को बताये व इसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जरूर करें।

महिला थानाध्यक्ष प्रतिमा त्यागी ने यौन हिंसा आदि के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि यदि आप रास्ते में, स्कूल में, शादी के बाद ससुराल में असुरक्षित महसूस करते है, तो आप इसकी सूचना अपने नजदीकी महिला थाने में आकर दे सकते है। आगे महिला हेल्पलाइन नं० 181 व 1090 आदि के बारे में बताया गया।

गजेन्द्र सिंह बघेल आपदा विशेषज्ञ द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी एवं प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं से कैसे बचे आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उक्त कार्यक्रम में जैन कन्या इण्टर कॉलेज बुलन्दशहर रोड हापुड़ के समस्त स्टाफ द्वारा सहयोग दिया गया एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की तरफ से पराविधिक स्वयं अमित कुमार, साक्षी, विनीत कुमार, तुलसी शर्मा, मनमीत हांडा, गौरव सहगल, ओमकार सिंह आदि उपस्थित रहे

Exit mobile version