ज्यादा नहीं, बस इन 2 फेस पैक से मानसून में अपने चेहरे की चमक बरकरार रखें
लाइफस्टाइल : मानसून के मौसम में न सिर्फ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है बल्कि इस मौसम का असर आपकी त्वचा पर भी पड़ता है। वातावरण में उच्च आर्द्रता और गर्मी के कारण त्वचा हर समय चिपचिपी रहती है जिसके कारण त्वचा के छिद्रों में धूल और गंदगी जमा हो जाती है और परिणाम स्वरूप मुँहासे होते हैं। ये कील-मुंहासे न सिर्फ तनाव बढ़ाने का काम करते हैं बल्कि त्वचा की सही देखभाल भी नहीं हो पाती, जिससे चेहरे पर निखार नहीं दिखता। अगर आप भी इन सभी समस्याओं से परेशान हैं और इनसे निपटने के लिए कोई कारगर उपाय ढूंढ रहे हैं तो यहां दिए गए फेस पैक इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं।
त्वचा निखारने वाले फेस पैक
1. चंदन और गुलाब जल
चंदन और गुलाब जल दोनों में कूलिंग एजेंट होते हैं। यानी इनसे बना फेस पैक लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है और चमक भी बढ़ती है। साथ ही इनमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल तत्व संक्रमण से भी बचाते हैं।
इस तरह अप्लाई करें:
- इन दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. पेस्ट ऐसा होना चाहिए जिसे चेहरे पर आसानी से लगाया जा सके।
-
इसे 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें.
-
फिर इसे ठंडे पानी से धो लें.
2. पुदीना और दही से बना फेस पैक
पुदीना में मौजूद मेन्थॉल त्वचा को ठंडक पहुंचाता है। इसके अलावा इस फेस पैक में इस्तेमाल किए गए दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और त्वचा की रंगत में सुधार लाता है। यह फेस पैक त्वचा के संक्रमण से भी बचाता है।
इसे ऐसे इस्तेमाल करें
-
पुदीने की पत्तियों को हाथ से मसलकर एक बाउल में डालें.
-
इसमें दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
-
इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर सामान्य पानी से चेहरा धो लें।