नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष ज ने किया पदभार ग्रहण
हापुड़
नव मनोनीत भारतीय जनता हापुड़ के जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने आज पूरे विधि विधान के साथ अपना पदभार ग्रहण किया।
यह पदभार उन्होंने क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया की अगुवाई में ग्रहण किया सर्वप्रथम हवन पूजन हुआ उसके उपरांत ने निवर्तमान जिला अध्यक्ष उमेश राणा नरेश तोमर को जिला अध्यक्ष कक्ष की ओर ले गए व अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन कराया।
भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को शीर्ष नेतृत्व बने जिला अध्यक्ष बनाया है इसके लिए मैं सभी का हृदय की गहराइयों से अभिनंदन करता हूं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सदैव परिवारवाद से दूर रहती है यहां पर सदैव कार्यकर्ता का सम्मान होता है जिस प्रकार पार्टी ने मुझे मान सम्मान दिया है इसी प्रकार में सभी कार्यकर्ताओं का समन्वय करके चलूंगा ऐसा मैं आपको विश्वास दिलाता हूं सभी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे
क्षेत्रीय महामंत्री डाक्टर विकास अग्रवाल, जिला प्रभारी मयंक गोयल ,जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी पुनीत गोयल मोहन सिंह, विधायक विजयपाल , गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया, कपिल एस एम, लज्जा रानी गर्ग, छवि दीक्षित ,मनोरमा रघुवंशी ,प्रफुल्ल सारस्वत, मनोज बाल्मीकि अमित त्यागी ,योगेंद्र पंडित ,विनोद गुप्ता, अनिल अग्रवाल ,जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।