3.74 करोड़ रुपए वसूलने के लिए नगर पालिका ने भवन स्वामियों को भेजा नोटिस
n
3.74 करोड़ रुपए वसूलने के लिए नगर पालिका ने भवन स्वामियों को भेजा नोटिस
हापुड़
हापुड़ नगर पालिका परिषद अधिकारियों ने पालिका का 3.74 करोड़ रुपए हाउस टैक्स वसूलने के लिए 400 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 48 हजार 81 भवन पंजीकृत हैं। पालिका घरों और प्रतिष्ठानों को पानी, सीवरेज समेत अन्य सुविधा प्रदान कराता है। जिसके लिए नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले भवनों पर कर लगाकर वसूली करता है।
पालिका अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-23 में नगर पालिका को 11.74 लाख रुपये वसूलने का लक्ष्य मिला है। लेकिन अभी तक करीब सात करोड़ रुपये का राजस्व की पालिका को प्राप्त हो सका है।
उन्होंने बताया कि पौने चार करोड़ रुपए का हाऊस टैक्स वसूलने के लिए नगर पालिका ने 400 गृह स्वामियों को चिन्हित कर नोटिस भेजा है।