अपने घर के आगे से बुलन्दशहर रोड़ तक सड़क बनवानें के लिए विधायक ने मंत्री से की तीन करोड़ रुपए की मांग

अपने घर के आगे से बुलन्दशहर रोड़ तक सड़क बनवानें के लिए विधायक ने मंत्री से की तीन करोड़ रुपए की मांग

हापुड़

हापुड़। सदर विधायक विजयपाल सिंह ने नगर विकास विभाग मंत्री से मिलकर हापुड़ के गढ़ चुंगी से बुलंदशहर रोड तक सड़क का निर्माण कराने के लिए
तीन करोड़ की डिमांड का पत्र सौंपा।

सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने बताया कि नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से हापुड़ क्षेत्र के विकास के लिए सप्रेम भेंट की। जिसमें गढ़ चुंगी मीनाक्षी रोड की तरफ से लेकर गढ़ गेट पुलिस चौकी, गढ़ गेट पुलिस चौकी से लेकर कोठला सादात, कोठला सादात से लेकर तगासराय, तगासराय से लेकर सिकंदर गेट, सिकंदर गेट से लेकर बुलंदशहर रोड तक की लगभग 3 करोड़ की सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया।जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया।

Exit mobile version