प्रेमी हत्याकांड का खुलासा,पति सहित प्रेमिका गिरफ्तार
हापुड़
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति व प्रेमी के साथ शराब पीकर प्रेमी को पीट पीट कर हत्या करनें के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या की आरोपी प्रेमिका को पति सहित गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार गांव जसरूपनगर निवासी रेखा की शादी 15 वर्ष पूर्व असलम निवासी बुलंदशहर से हुई थी। इसके बाद उसकी दोस्ती सचिन निवासी मोती नगर कॉलोनी से हो गई।
पुलिस के अनुसार 16 दिसंबर को रेखा ने फोन कर अपने प्रेमी सचिन को घर बुला लिया। जहां सचिन के साथ मिलकर तीनों ने शराब पी। इस बीच असलम और रेखा ने मिलकर सचिन को पीट पीट कर मार डाला था।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि हत्या के मामलें में मौ० जसरूप निवासी रेखा व उसके अशलम उर्फ साजिद को गिरफ्तार कर मोबाइल मृतक सचिन का तथा अन्य मोबाइल बरामद किया।
उन्होंने बताया कि मामलें में पति को शंक था कि उसकी पत्नी से मृतक के प्रेम संबंध है,जिस कारण डंडे से पीटकर सचिन की हत्या कर दी गई।