तेंदुए की तलाश की जा रही है

तेंदुए की तलाश की जा रही है

गाज़ियाबाद दुहाई-गोविंदापुरम के बीच खेत में तेंदुआ होने की सूचना पर वन विभाग ने रविवार को दुहाई-गोविंदपुरम के बीच खेतों में कांबिंग की। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सड़क किनारे एक-दो जगहों पर रेत में मिले पैरों के निशान जंगली बिल्ली के हैं. शनिवार को दुहाई के विकास कुमार को राहगीरों ने तेंदुए की सूचना दी थी। इसके बाद यह खबर मुहल्ले में तेजी से फैल गई। तेंदुए की सूचना मिलते ही कन्नौज, नूरपुर, चितौरा, नाहल आदि गांवों के लोग भी सतर्क हो गए। क्षेत्रीय वन अधिकारी विकास सिंटोरिया का कहना है कि सूचना को गंभीरता से लिया गया है। तेंदुए की पुष्टि के लिए ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है।

Exit mobile version