देर रात पार्किंग ठेकेदार ने पत्नी को तीसरी मंजिल स्थित फ्लैट की बालकनी से नीचे फेंक दिया

देर रात पार्किंग ठेकेदार ने पत्नी को तीसरी मंजिल स्थित फ्लैट की बालकनी से नीचे फेंक दिया

गाजियाबाद

गोविंदपुरम की कृष्णा कुंज कॉलोनी में देर रात पार्किंग ठेकेदार ने पत्नी को तीसरी मंजिल स्थित फ्लैट की बालकनी से नीचे फेंक दिया। आरोपित महिला को गंभीर हालत में लेकर संजय नगर जिला संयुक्त अस्पताल पहुंच गया।

पुलिस को सूचना देने के बहाने अस्पताल से हुआ फरार

चिकित्सकों ने महिला की गंभीर हालत देखकर शक होने पर आरोपी से पूछा तो बताया कि चोट लगी है। इसके बाद आरोपित पुलिस को सूचना देने के बहाने अस्पताल से फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक कृष्णा कुंज में तीसरी मंजिल पर रहने वाले विकास कुमार के पास एमएमएच कॉलेज की पार्किंग का ठेका है।

शनिवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे विकास अपनी पत्नी शालू को संयुक्त जिला अस्पताल गंभीर हालत में लेकर गया।

जब डॉक्टरों ने पूछा चोट लगने का कारण तो सकते में आया और…

महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित करते हुए चोट लगने का कारण पूछते हुए पुलिस को बताने को कहा तो आरोपित खुद ही पुलिस को सूचना देने के नाम पर अस्पताल से फरार हो गया।

मामले की सूचना मिलने पर मधुबन बापूधाम पुलिस और कविनगर पुलिस आयी। महिला के स्वजन ने आरोपित पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है।

दोनों के बीच विवाद किस बात पर हुआ इसका पता नहीं चल पाया है। दोनों के तीन बच्चे हैं। देर रात पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया। उससे पूछताछ की जा रही हैं

su

ggh

jmc

 

Exit mobile version