fbpx
ATMS College of Education Menmoms
Sports

Ind vs Eng: Virat Kohli ने T20 इंटरनेशनल में रचा इतिहास, 3000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम इंडिया (Team India) को धमाकेदार जीत दिलाई. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसी के साथ ही अपनी फॉर्म में वापसी कर ली है. इससे पहले उनकी बल्लेबाजी को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे. कोहली ने अपनी 49 गेंदों की पारी में 5 चौके और 3 छक्के जमाए.

कोहली ने रचा इतिहास

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में छक्का लगाकर मैच फिनिश किया और भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दे दी. पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने 1-1 से बराबरी कर ली है. कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में 73 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है.

3000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

कोहली (Virat Kohli) टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में अभी तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज ये बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाया है. विराट कोहली ने इस तरह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. इस मैच में 72वां रन पूरा करते ही कोहली ने ये बड़ी उपलब्धि हासिल की.

कोहली सबसे आगे

विराट कोहली (Virat Kohli) टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली के नाम इस इंटरनेशनल फॉर्मेट में 3001 रन दर्ज हैं. विराट ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 अर्धशतक ठोके हैं, जिसमें 84 छक्के भी शामिल हैं. टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल आते हैं. गुप्टिल के बाद भारत के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा का नंबर आता है. टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मार्टिन गुप्टिल ने 2839 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा ने 2773 रन बटोरे हैं.

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. विराट कोहली (भारत) – 3001
2. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) – 2839
3. रोहित शर्मा (भारत) – 2773
4. एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) – 2346
5. शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 2335

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. टेस्ट क्रिकेट – 15,921 – सचिन तेंदुलकर
2. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट – 18,426 – सचिन तेंदुलकर
3. टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट – 3,001 – विराट कोहली

Source link

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page