हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
देश की स्वतंत्रता के 75 वें अमृत महोत्सव की मधुरम बेला पर इन्डियन इन्डस्ट्रीन एसोसियम (आई. आई. एक) हापुड़ चैप्टर द्वारा चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में आज सुबह धीरखेड़ा सोसाइटी भवन धीरखेड़ा पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आईआईए के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता व सचिव पवन शर्मा ने बताया कि सभी लोगों ने ध्वजारोहण पर देश को आजादी दिलाने वाले सभी स्वतंत्रता सैनानीयों को नमन किया एवं उनके सपनों को पूरा करने एवं देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में पवन शर्मा, शान्तलु सिंहल, सतीश बंसल, सोनू युग, अशोक हरिया, प्रमोद गोयल, अतुल गोयल, विजेन्द्र पंसारी, लवलीन गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, कपिल अरोड़ा, प्रशाल मित्तल, गौरव अग्रवाल, वैभव गुप्ता, अभिषेक मित्तल, अक्षय अग्रवाल, अनमोल, रोहित, राहुल, शोभित आदि ने भाग लिया।