fbpx
AstrologyHapurLife StyleNews

कंट्रोल करना है वजन, तो आज ही डाइट में शामिल करें ये फाइबर रिच फूड्स

कंट्रोल करना है वजन, तो आज ही डाइट में शामिल करें ये फाइबर रिच फूड्स

लाइफस्टाइल 

कुदरत ने हमें कई ऐसी चीजें दी हैं, जिन्हें खाने से कई गंभीर बीमारियों का खतरा टल सकता है। इन दिनों बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से वजन कंट्रोल करना मुश्किल है। हालांकि वजन घटाने के लिए लोग डाइटिंग और एक्सरसाइज भी करते हैं। कई बार इतना मेहनत करने के बावजूद भी वजन कंट्रोल नहीं होता है। ऐसे में आप कुछ खास फूड्स की मदद ले सकते हैं, जो फाइबर से भरपूर होते हैं। इन चीजों को खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है और वजन घटाने में मदद मिलती है।

हरी पत्तेदार साग

हरी पतेदार सब्जियां फाइबर से भरपूर होती हैं। इन्हें खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है, जिससे आप ज्यादा खाने से बचते हैं। अगर आप वेट लॉस डाइट फॉलो कर रहे हैं, तो आपनी डाइट में पालक जरूर शामिल करें। आप पालक का साग खा सकते हैं, इसके अलावा पालक का सूप भी पी सकते हैं। इससे शरीर में आयरन की कमी दूर होती है इसके अलावा ब्लड शुगर का लेवल भी सामान्य रहता है।

बादाम

बादाम सर्दियों में खाया जाने वाला सुपरफूड है। यह फाइबर से भरपूर होता है। इसके अलावा बादाम में प्रोटीन भी पाया जाता है। अगर आप रोजाना बादाम खाते हैं, तो आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है। इसे खाने से वजन कम होने में मदद मिलती है।

केला

केले में कैलोरी अधिक होती है, लेकिन इसमें एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर की मात्रा भी अधिक होती है। इसे खाने से शरीर को उर्जा मिलती है और खाने की क्रेविंग कम होती है।

गाजर

जड़ वाली सब्जियों में शामिल गाजर पोषक तत्वों का खजाना है। इसमें विटामिन-के, विटामिन-बी 6, मैग्नीशियम और बीटा-कैरोटीन पाया जाता है। यह सेहत के साथ स्किन और बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है। गाजर में कैलोरी की मात्रा कम होती है साथ ही इसमें मौजूद फाइबर वजन कम करने में मददगार है।

सेब

हम सभी जानते हैं कि सेब सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है। यह न केवल खाने में स्वादिष्ट होता है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो वजन कम करने में मददगार है। आप सेब को वेट लॉस डाइट में शामिल कर सकते हैं।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page