एचपीडीए ने ई-नीलामी से बेची 9 करोड़ की प्रोपर्टी – डाक्टर नितिन गौड़
एचपीडीए ने ई-नीलामी से बेची 9 करोड़ की प्रोपर्टी – डाक्टर नितिन गौड़
हापुड़
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने प्रथम बार ई-नीलामी के माध्यम से 9
करोड़ की कार्मिशियल व आवासीय प्रोपर्टी बेची है। जिसकी प्रमुख सचिव आवास
ने भी प्रशंसा की है। ई-नीलामी में शामिल होने के लिए 102 लोगों ने
रजिस्ट्रेशन कराया था। ई-नीलामी के माध्यम से प्रोपर्टी बेचने के मामले
में एचपीडीए ने मेरठ विकास प्राधिकरण को भी पीछे छोड़ दिया है।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस नितिन गौड़
ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा प्रथम बार ई-नीलामी के माध्यम से
कार्मिशियल व आवासीय प्रोपर्टी बेचने की व्यवस्था की। ई-नीलामी के शामिल
होने के लिए 102 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
उन्होंने बताया कि ई-नीलामी के माध्यम से एचपीडीए द्वारा 9
करोड़ की प्रोपर्टी बेची है। ई-नीलामी के माध्यम से प्रोपर्टी बेचने के
मामले में एचपीडीए ने मेरठ विकास प्राधिकरण को पीछे छोड़ लिया।
वीसी ने बताया कि ई-नीलामी से 9 करोड़ की प्रोपर्टी बेचने पर प्रमुख
सचिव आवास ने एचपीडीए की प्रशंसा की है