GST विभाग ने की बसपा सभासद की फैक्ट्री में छापेमारी, एक करोड़ की टैक्स चोरी
हापुड़। गाजियाबाद की जीएसटी विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) की टीम ने शुक्रवार को बुलंदशहर रोड स्थित बसपा सभासद की रेगुलेटर बनाने की फैक्टरी पर छापा मारा। जहां बोगस बिलों के माध्यम से एक करोड़ की कर चोरी पाई गई। देर शाम तक टीम द्वारा कार्रवाई जारी रही।
एसआईबी टीम के डिप्टी कमिश्नर बीके दीपांकर की अगुवाई में करीब 30 सदस्यीय टीम ने दोपहर करीब 12 बजे बुलंदशहर रोड स्थित एमएस गार्डन के सामने स्थित मैक इंडस्ट्री पर छापा मारा। यह फैक्टरी मोहल्ला खाई निवासी बसपा सभासद अब्दुल मलिक की है। यहां एलपीजी गैस सिलिंडर के रेगुलेटर बनाए जाते हैं। टीम ने यहां पहुंचते ही दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया। टीम ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ करते हुए फैक्टरी मालिक को मौके पर बुलाया, लेकिन काफी देर तक मालिक फैक्टरी नहीं पहुंचा। जिसके बाद अधिकारियों ने जांच शुरू की।
एडिशनल कमिश्नर गौरव राजपूत ने बताया कि फैक्टरी में काफी संख्या में माल बरामद हुआ है, जिनके दस्तावेज मांगे गए हैं। इसके अलावा अन्य दस्तावेजों को जब्त कर जांच की जा रही है। शाम तक जांच में करीब एक करोड़ से अधिक की कर चोरी पाई गई है। फर्जी बिलों के माध्यम से खरीद फरोख्त मिली है, जिसके आधार पर यह कर चोरी की गई है। कुल कितने की टैक्स चोरी की गई है, इसका आंकलन किया जा रहा है। आंकलन पूरा होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। टीम में रंजय कुमार सिंह, निहारिका चौधरी भी शामिल रहे।
लगातार छापों से भी सीख नहीं ले रहे कारोबारी
कार्रवाई को लेकर जिले के कारोबारियों में दहशत का माहौल है, लेकिन बड़ी बात है कि कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जिले में कारोबारियों द्वारा बड़े स्तर पर कर चोरी की जा रही है। अधिकारियों की माने तो उनके द्वारा किए गए सर्वे में अभी कई कारोबारी और हैं जो जिले में कर चोरी कर रहे हैं। ये सभी रडार पर हैं और इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
पिछले कुछ दिनों में हुई कार्रवाई
- 24 दिसंबर 2021 – गढ़ रोड स्थित प्लाईवुड फैक्टरी पर छापा, 1.5 करोड़ की कर चोरी पकड़ी
- 7 मई 2022 – जवाहर गंज में केबिल व स्टील फैक्टरी पर छापा, 1.26 करोड़ की कर चोरी
- एक जून 2022 – हापुड़ में तेल कारोबारी के यहां आयकर विभाग का छापा
- पांच जून 2022 – मेरठ रोड स्थित मेटल कारोबारी के यहां छापा, 25 लाख की कर चोरी पकड़ी
- 28 जुलाई 2022 – धौलाना यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में पैकेजिंग कंपनी पर छापा, 1.80 करोड़ की कर चोरी पकड़ी
- 09 सितंबर 2022 – चर्बी कारोबारी के आवास विकास स्थित घर और धौलाना कंपनी पर छापा, 1.08 करोड़ की कर चोरी पकड़ी।
- 15 सितंबर 2022 – मेरठ रोड देव पैकेंजिंग कंपनी पर छापा मारा, 1.42 करोड़ की कर चोरी पकड़ी।
- 19 अक्टूबर 2022 – कसेरठ बाजार में बर्तन कारोबारी के यहां छापा मारा, एक करोड़ का माल किया सीज
- 7 दिसंबर 2022 – हापुड़ और पिलखुवा में चार स्थानों पर जीएसटी टीम का छापा, डेढ़ करोड़ से अधिक की कर चोरी पकड़ी।
7 Comments