मोबाइल पर अलर्ट मैसेज को लेकर सरकार ने दी सफाई : घबराएं नहीं, यह सिर्फ अलर्ट मैसेज है,10 अक्टूबर तक जारी रहेगा परीक्षण -राहत आयुक्त

मोबाइल पर अलर्ट मैसेज को लेकर सरकार ने दी सफाई : घबराएं नहीं, यह सिर्फ अलर्ट मैसेज है,10 अक्टूबर तक जारी रहेगा परीक्षण -राहत आयुक्त

हापुड़/ लखनऊ।

उत्तर प्रदेश सरकार के राहत आयुक्त ने मोबाइल पर आ रहे मैसेज पर सफाई देते हुए कहा कि घबराएं नहीं, यह सिर्फ अलर्ट मैसेज है,10 अक्टूबर तक जारी परीक्षण रहेगा‌ ।

दूरसंचार विभाग और एन. डी. एम. ए. द्वारा आपदा तैयारी के संदर्भ में से प्रसारण का अखिल भारतीय परीक्षण दिनांक : 09/10/2023

घबराएं नहीं, यह सिर्फ अलर्ट मैसेज है

आपके मोबाइल पर अचानक कम्पन ( वाइब्रेशन) के साथ अलग किस्म की आवाज आये तो घबराने की जरूरत नहीं। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और दूरसंचार विभाग की ओर से इसका परीक्षण दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा।

राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि यह सिर्फ एक अलर्ट मैसेज होगा जो आपको आपदा के प्रति सतर्क करेगा। यह वास्तविक आपात का संकेत नहीं होगा। इससे बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Exit mobile version