मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामी गैंगस्टर घायल बाइक-तमंचा और कारतूस बरामद

मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामी गैंगस्टर घायल बाइक-तमंचा और कारतूस बरामद

गाजियाबाद

साहिबाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र के निठौरा अंडरपास के पास बुधवार को हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामी गैंगस्टर घायल हुआ। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पास से बाइक, तमंचा, कारतूस व खोखा बरामद हुआ

सहायक पुलिस आयुक्त लोनी ने बताया कि निठौरा अंडरपास के पास बुधवार शाम पुलिस चेकिंग कर रही थी। उस दौरान बाइक सवार संदिग्ध को रुकने का इशारा किया। वह बाइक मोड़कर भागने लगा। इस दौरान वह फिसल कर गिर गया। उठकर पैदल ही भागने लगा।

पुलिस ने पीछा किया तो उसने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसकी पहचान 20 फुटा रोड प्रेम नगर लोनी के सरताज के रुप में हुई। वह गैंगस्टर में वांछित था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

Exit mobile version