एटीएमएस कॉलेज में नृत्य, नाटक और प्रश्न मंच से फ्रेशर पार्टी का आगाज
हापुड़
एटीएमएस कॉलेज अच्छेजा में पॉलिटेक्निक विभाग के प्रथम वर्ष के छात्रों की फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया । इसमें छात्र छात्राओं ने डांस, नाटक , प्रश्न मंच के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इन कार्यक्रमों से कलाकारों ने सबका मनमोह लिया। नाटक बेटी बचाओ के माध्यम से समाज के लिए एक अच्छा संदेश दिया गया। छात्र छात्राओं ने प्रेरणात्मक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संयोजक पॉलिटेक्निक के कोऑर्डिनेटर इंजीनियर विद्युत भद्रा ने प्रश्न मंच के माध्यम से अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल श्रीमती सुशीला अग्रवाल कार्यकारी निदेशक डॉक्टर राकेश अग्रवाल फार्मेसी के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार बीएड के प्राचार्य डा सत्यवीर सिंह से साक्षात्कार लिया जिसमें उनके जीवन से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे गए जिनका बड़े सुंदर ढंग से इन व्यक्तियों ने उत्तर दिया। स्वीटी सागर ने मंच का संचालन किया। संस्था के सचिव रजत अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। पिछले वर्ष की टॉपर्स रोहन मोहित करी और दीपक को सम्मानित किया गया। पॉलिटेक्निक के अनुराग मिस्टर फ्रेशर और सिद्धि गौड़ मिस फ्रेशर चुनी गईं। बीसीए के रिहान मिस्टर फ्रेशर और निकिता शर्मा मिस फ्रेशर चुनी गईं। शिक्षक सौरभ संदीप रोहन आसिफ, राहुल पारुल, प्राची ,अरविंद, सोहनवीर सोहन पाल ने सहयोग प्रदान किया। छात्र तरुण, प्रवीण ,अजय हर्षिता हिमांशी, जैवा, सूजैन, निशांत और हर्ष ने मंच सज्जा में विशेष योगदान किया।