मोबाइल टावर से चोरी करनें वालें गैंग के लीडर सहित चार सदस्य मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार,चोरी का माल व गाड़ी बरामद

मोबाइल टावर से चोरी करनें वालें गैंग के लीडर सहित चार सदस्य मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार,चोरी का माल व गाड़ी बरामद

हापुड़

थाना कपूरपुर पुलिस ने थानाक्षेत्र में घटित जियो मोबाइल टावर से बैटरी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के गैंग लीडर सहित 4 बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।
जिनके कब्जे से चोरी की बैटरी व कार तथा तंमचा बरामद किया।

job require
job require

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि कपूरपुर क्षेत्र में मोबाइल टावर से हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार चोर धौलाना के देहरा निवासी गैंग लीडर रहीस व महकार , मेरठ निवासी अकरम व सलीम को
सपनावत बडौदा रोड से पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी की 3 बैटरी व दो कार व तंमचे अवैध बरामद हुए हैं।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों पर जनपद हापुड़, गाजियाबाद व सीतापुर में चोरी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब एक दर्जन केस दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश गिरोह बनाकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र व पश्चिमी उ०प्र० के विभिन्न जनपदों में जियो मोबाइल टॉवरों से बैटरी चोरी करते थे।

Exit mobile version