पूर्व सीएम मायावती के चाचा के भाई को मिली धमकी, 30 लाख रुपये नहीं दिए तो परिवार को मार डालेंगे
उन पर संपत्ति के लेनदेन में 30 लाख रुपये का फर्जी चेक देने का आरोप लगाया गया है। कुछ आरोपियों ने ग्राम सिमरौली निवासी पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के बड़े भाई को जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव सिमरौली निवासी अनिल कुमार ने कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के मामा का बेटा है. कुछ दिन पूर्व उसने थाना देहात क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोगों से प्रापर्टी का लेन-देन किया था। दोनों पक्षों के बीच कारोबार का पूरा लेन-देन पूरा हो गया है।
31 मई को आरोपी पीड़िता के गांव पहुंचा, लेकिन वहां नहीं मिला। इसके बाद गांव का ही एक व्यक्ति चाय की दुकान पर पहुंचा। वहां पहुंचने पर आरोपी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगा।
उसने दुकान प्रबंधक को बताया कि उसने उसे 30 लाख रुपये का फर्जी बैंक चेक दिया था। अगर उसने उन्हें 30 लाख रुपये नहीं दिए तो वह उसे और उसके परिवार को मार डालेगा। बाबूगढ़ थाना प्रभारी हेम सिंह सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
5 Comments