मृतकों के परिजनों को दो लाख की आर्थिक मदद, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से करवाई जायेगी मदद
मृतकों के परिजनों को दो लाख की आर्थिक मदद, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से करवाई जायेगी मदद – क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया
हापुड़। रसोई में हुए अंग्निकांड़ से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत के बाद उनके घर पहुंचे भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया ने परिजनों को सांत्वना देते हुए दो लाख की आर्थिक मदद के बाद मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से ओर मदद करवानें का आश्वासन दिया।
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने कहा कि गरीब, मजदूर और किसानों के लिए सरकार हर संभव मदद दिलाने के लिए कायम है ।
नौ दिन पूर्व खाना बनाने के दौरान हुए अग्निकांड में हरीशचंद्र उर्फ हरिया सैनी के चार परिजनों की हुई दर्दनाक मौत हो गई थी। मंगलवार को शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया गांव पहुंचे।
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए परिवार को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।