FCI  की फैंसिंग में कंरट उतरनें से टंकी के नीचे नहा रहे ट्रक ड्राइवर की मौत,मचा हड़कंप

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

थाना हापुड़ क्षेत्र के मेरठ रोड़ स्थित एफसीआई के गोदाम की ब्रांउडी में करंट उतरने से पानी की टंकी पर नहा रहे एक ट्रक ड्राइवर की कंरट की चपेट में आनें से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार किला परीक्षितगढ़ निवासी कार्तिक (30) हापुड़ में ट्रान्सपोटर दिनेश शर्मा के ट्रक पर ड्राइवर था। मंगलवार रात को वह मेरठ में ट्रक खाली करके वापस हापुड़ में ट्रान्सपोर्ट पर पहुंचा था।

ट्रान्सपोटर दिनेश शर्मा ने बताया कि कार्तिक रात में नहानें के लिए एफसीआई के गोदाम के बाहर लगी टंकी में नहाने चला गया था। जहां एफसीआई के गोदाम की ब्रांउडी में फैंसिंग हो रही थी।

उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान फैंसिंग में कंरट उतरनें से कार्तिक का नहानें के दौरान चपेट में आनें से मौत हो गई। सुबह घटना का पता चला और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि उस दिन आंधी आनें से तार व खम्बें टूटना से फैंसिंग पर गिर पड़ा,जिस कारण संभवत हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उधर मृतक के रिश्ते के चाचा व भाजपा नेता राकेश चौधरी ने आरोप लगाया कि फैंसिंग में कंरट छोड़ा गया था,जिस कारण कंरट लगनें से कार्तिक की मौत हो गई। उन्होंने मामले में कार्यवाही की मांग की।

Exit mobile version