समस्यायों को लेकर 11 वें दिन भी चालू रहा किसानों का धरना
हापुड़ । सिंभावली में गंगा एक्सप्रेसवे पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने का आज 10वे दिन भी धरना जारी बरसात के मौसम में भी किसानों की आवाज उठाने के लिए गांवों से किसान दिन प्रतिदिन धरने में अपना सहयोग दे रहे हैं और किसान की आवाज को बुलंद करने के लिए प्रशासन को बार-बार चुनौतियां दे रहे हैं कि प्रशासन और सरकार जल्द ही किसानों का संपूर्ण मुआवजा दे दे नहीं तो दिन प्रति धरना विशाल रूप लेता जाएगा राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों व क्षेत्र के किसानों ने कहा है की जनपद हापुड़ के प्रशासन किसानों की समस्याओं को सुने और उनको जल्दी हल करें नहीं तो आने वाले समय के जिम्मेदार प्रशासन खुद होगा राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने टीमें बना बना कर गांवों में किसानों से संपर्क किया हर जगह से यही आश्वासन मिला कि हम सब किसान आप सबके साथ हैं किसान पर अत्याचार नहीं होने देंगे किसान और मजदूर देश का अन्नदाता है जो प्रशासन ने बिना पूछे किसान की फसल को बर्बाद किया है उस फसल का जल्द मुआवजा दें जब तक किसानों का मुआवजा नहीं मिलेगा जब तक गंगा एक्सप्रेसवे का कार्य किसान नहीं चलने देंगे । किसान अपना धरना तभी वापस लेगा जब किसानों का संपूर्ण मुआवजा हो जाएगा ।
धरना देने वालो में सरदार बलविंदर सिंह ,श्यामपुर से नरेंद्र सिंह अख्खापुर से चमन सिंह अरविंद सिंह ढाना से अमरिक सिंह सिखैड़ा से जयप्रकाश त्यागी तिलकराम त्यागी सिंभावली से राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष वीरेश चौधरी और पूर्व प्रधान राजपाल सिंह आदि क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।