किसान भ्रमण के लिए मेरठ हुए रवाना
हापुड़। उप सम्भागीय कृषि विभाग हापुड़ के तत्वाधान में किसानों के भ्रमण करवाने के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम मेरठ के लिए उप कृषि निदेशक डाक्टर विपिन बिहारी द्विवेदी ने किसानो के जत्थे की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मेरठ जाने वाले किसानों राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष व प्रगतिशील किसान ज्ञानेंद्र त्यागी,सुरेन्द्र त्यागी,ब्रजभूषण त्यागी वझीलपुर ,अक्षय त्यागी,विजय त्यागी धनौरा,प्रेमशंकर शर्मा,नीरज कुमार बदनौली,मोमीन खांन,मौहम्मद अख्तर बड़ौदा सिहानी,कैलाश सैनी,हरिराज सैनी,अमित सैनी,सुरेन्द्र सैनी,भोपाली सैनी,नरायण सैनी,नरेंद्र सैनी शिवशंकर सैनी हर्सिंगपुर,गौरव त्यागी असौडा आदि किसान रहे