हापुड़ व धौलाना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने की चैकिंग, बैंरग लौटे

हापुड़ व धौलाना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने की चैकिंग, बैंरग लौटे

हापुड़

हापुड़। आबकारी इंस्पेक्टर वीo केo सिंह ने क्षेत्र धौलाना में अवैध शराब के विरुद्ध कैंटीन/दुकानों/टोल आदि की चैकिंग की गई और साथ ही सिखेड़ा मोड़ देशी/सिखेड़ा मोड़ विदेशी/शराब दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान cctv कैमरे 24 घंटे क्रिया शील रखने के निर्देश दिए। इसके पश्चात आबकारी निरीक्षक द्वारा छिजारसी टोल प्लाजा पर दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन जांच की गई।

आबकारी इंस्पेक्टर गोपाल जी श्रीवास्तव ने देसी/विदेशी/बियर शेखपूर,देसी/विदेशी/बियर होशियारपुर गढ़ी, लुखराना देसी, बछलौत देसी का गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराई गई विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया व स्टॉक सत्यापन किया गया,एव आकस्मिक रुप से निरीक्षण किया गया आकस्मिक रुप से दुकान में रखे पौवो, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही पाए गए।

सभी अनुज्ञापीओ को निर्देशित किया गया कि तत्काल अपना कोटा उठाना सुनिश्चित करें।

Exit mobile version